Top Ad unit 728 × 90

News Astro Aaptak वेबसाइट पर आपका अभिनंदन है |

Breaking News

ASTROLOGY

Hanuman Ji: हनुमान जी को क्यों करनी पड़ी शादी, ये हैं इससे जुड़े खास रहस्य!

Hanuman Ji Marriage Secret: हनुमान भक्त बालाजी को बाल ब्रह्मचारी कहते है और वे जीवन पर्यन्त ब्रह्मचारी रहे भी है, लेकिन ग्रंथों में आए एक प्रसंग के अनुसार उनके विवाह होने की बात की गयी है और उनके इस विवाह और धर्मपत्नी के साथ एक मंदिर भी स्थित है. हलांकि हनुमान जी के भक्त आज भी इस असमंजस में हैं कि आखिर हनुमान जी को शादी क्यों करनी पड़ी थी. दरअसल हनुमान जी की शादी के विषय में कुछ ग्रंथों में भी जिक्र किया गया है कि आखिर किन परिस्थितियों में हनुमान जी को सुवर्चला से विवाह करना पड़ा. आइए जानते हैं इस रहस्य के बारे में कि आखिर हनुमानजी को शादी क्यों करनी पड़ी? 


इस मंदिर में है हनुमान जी की पत्नी सुवर्चला की प्रतिमा


आंध्रप्रदेश के खम्मम जिले में एक मंदिर ऐसा विद्यमान है, जो प्रमाण है हनुमानजी के विवाह का। इस मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा के साथ उनकी पत्नी की प्रतिमा भी विराजमान है। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। माना जाता है कि हनुमानजी के उनकी पत्नी के साथ दर्शन करने के बाद पति-पत्नी के बीच चल रहे सारे विवाद समाप्त हो जाते हैं। उनके दर्शन के बाद जो भी विवाद की शुरुआत करता है, उसका बुरा होता है।





इस वजह से हनुमान जी को करनी पड़ी शादी


हनुमानजी की पत्नी का नाम सुवर्चला था। वैसे तो हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं और आज भी वे ब्रह्मचर्य के व्रत में ही हैं, विवाह करने का मतलब यह नहीं कि वे ब्रह्मचारी नहीं रहे। कहा जाता है कि पराशर संहिता में हनुमानजी का किसी खास परिस्थिति में विवाह होने का जिक्र है। कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण ही बजरंगबली को सुवर्चला के साथ विवाह बंधन में बंधना पड़ा।


इस संबंध में एक कथा है कि हनुमानजी ने भगवान सूर्य को अपना गुरु बनाया था। हनुमानजी भगवान सूर्य से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। सूर्य कहीं रुक नहीं सकते थे इसलिए हनुमानजी को सारा दिन भगवान सूर्य के रथ के साथ-साथ उड़ना पड़ता था और भगवान सूर्य उन्हें तरह-तरह की विद्याओं का ज्ञान देते। लेकिन हनुमानजी को ज्ञान देते समय सूर्य के सामने एक दिन धर्मसंकट खड़ा हो गया।


क्यों हुआ हनुमान जी का विवाह 


बताया गया है हनुमानजी सूर्य के शिष्य थे और उनसे शिक्षा प्राप्त करते थे. सूर्य को उन्हें नो विद्या का ज्ञान देना था . कुल 9 तरह की विद्याओं में से हनुमानजी को उनके गुरु ने 5 तरह की विद्याएं तो सिखा दीं, लेकिन बची 4 तरह की विद्याएं और ज्ञान ऐसे थे, जो केवल किसी विवाहित को ही सिखाए जा सकते थे. हनुमानजी पूरी शिक्षा लेने का प्रण कर चुके थे और इससे कम पर वे मानने को राजी नहीं थे. इधर भगवान सूर्य के सामने संकट था कि वे धर्म के अनुशासन के कारण किसी अविवाहित को कुछ विशेष विद्याएं नहीं सिखा सकते थे. ऐसी स्थिति में सूर्यदेव ने हनुमानजी को विवाह की सलाह दी.


अपने प्रण को पूरा करने के लिए हनुमानजी ने विवाह करने की सोची. लेकिन हनुमानजी के लिए वधू कौन हो और कहां से वह मिलेगी? इसे लेकर सभी सोच में पड़ गए. ऐसे में सूर्यदेव ने अपनी परम तपस्वी और तेजस्वी पुत्री सुवर्चला को हनुमानजी के साथ शादी के लिए तैयार कर लिया. इसके बाद हनुमानजी ने अपनी शिक्षा पूर्ण की और सुवर्चला सदा के लिए अपनी तपस्या में रत हो गई. इस तरह हनुमानजी भले ही शादी के बंधन में बंध गए हो, लेकिन शारीरिक रूप से वे आज भी एक ब्रह्मचारी ही हैं.


Hanuman Ji: हनुमान जी को क्यों करनी पड़ी शादी, ये हैं इससे जुड़े खास रहस्य! Reviewed by News Astro Aaptak on Monday, April 17, 2023 Rating: 5

No comments:

Tech Baba News All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.