Top Ad unit 728 × 90

News Astro Aaptak वेबसाइट पर आपका अभिनंदन है |

Breaking News

ASTROLOGY

पारिवारिक कलह को खत्म करने के ये हैं खास उपाय, जाने

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पूजनीय माना जाता है ।मान्यता है कि अगर तुलसी के पौधे आपके घर में रहे तो इससे आपकी भाग्य चमकता है, इसके साथ ही घर के वास्तु दोष भी दूर होते हैं । तुलसी भगवान विष्णु का प्रिय है, इसलिए तुलसी पूजनीय और बेहद चमत्कारिक है । वहीं, स्वास्थ्य के लिहाज से भी तुलसी का सेवन करना काफी लाभदायक होता है । पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि इसके अलावा तंत्रशास्त्र की मानें तो तुलसी के कुछ विशेष उपाय से किस्मत चमक ही उठती है ।


पारिवारिक को ऐसे करें दूर

तंत्र शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन रोसोई घर में कुछ तुलसी के पत्ते प्रतिदिन रख दें ।  ऐसा करने में परिवार में कलह का अंत हो जाएगा   तंत्र शास्त्र के अनुसार यह उपाय करने पर घर में सुख शांति रहती है । वहीं, सदस्यों के बीच रिश्ते में मिठास बढ़ती है ।  इसके अलावा घर के सभी सदस्य नहाने के दौरान पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डाल दें ।  इससे प्रेम भाव बढ़ता है और कलह से मुक्ति मिलती है ।

अगर आपके घर के छोटे बच्चों को अक्सर बुरी नजर लग जाती है या फिर कोई सदस्य मानसिक रूप से परेशान रहता हो तो तुलसी के कुछ पत्तों और सात काली मिर्च को अपनी मुट्टी में लेकर 21 बार उसके शरीर पर ऊपर से नीचे तक वार लें । साथ ही ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें । इसके बाद तुलसी पत्ता और काली मिर्च को उस व्यक्त को खाने के लिए दे दें, फिर उसे उल्टा करके पांव के तलवों को किसी कपड़े से 7 बार झाड़ लगा दें. इससे सभी कष्ट दूर हो जाते है।



व्यापार में नहीं होगा कभी घाटा

व्यापार में हमेशा आपको घाटा हो रहा है तो आप तुलसी के कुछ पत्तों को तीन दिनों तक पानी में रख दें । इसके बाद इस पानी को अपने कार्य’स्थल पर छिड़क दें । ऐसा करने से व्यापार में फायदा पहुंचता है ।.



पारिवारिक कलह को खत्म करने के ये हैं खास उपाय, जाने Reviewed by News Astro Aaptak on Friday, February 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Tech Baba News All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.