shardiya navratri 2021_ इस बार होगी 8 पूजा, ये है शारदीय नवरात्रि से जुड़ी अहम जानकारी
shardiya navratri 2021_शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri) भगवती दुर्गा की पूजा के लिए बेहद अहम होता है. शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri) के नौ दिन दिन शक्ति की उपासना की जाती है. शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri) के पहले दिन देवी शैलपुत्री-पूजा (Shailputri) की जाती है. ब्रह्मचारिणी की पूजा शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन की जाती है. शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन चन्द्रघंटा की उपासना का विधान है. कूष्माण्डा की आराधना शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन की जाती है. शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन स्कंदमाता को समर्पित है.
कात्यायनी देवी की पूजा शारदीय नवरात्रि के छठे दिन की जाती है. शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन कालरात्रि की उपासना की जाती है. आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है. जबकि शारदीय नवरात्रि नौवें दिन सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है. शारदीय नवरात्रि 2021 कब से शुरू हो रही है? शारदीय नवरात्रि 2021 कब से कब तक है? शारदीय नवरात्रि 2021 पर कलश स्थापना या घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त क्या है? इनकी जानकारी हम क्रमवार बता रहे हैं.
shardiya navratri 2021_शारदीय नवरात्रि 2021: 2021 में शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है. यानि 7 अक्टूबर को कलशस्थापन (Shardiya Navratri Kalash Sthapana) अर्थात् घटस्थापन (Ghatsthapana) है. कलश स्थापन (Kalashsthapana) प्रतिपादा (Pratipada) तिथि में होगी. घटस्थापन के लिए शुभ मुहूर्त (Shardiya Navratri Ghatsthapana Shubh Muhurat) सुबह 6.17 से लेकर 7.07 तक है. घट स्थापना (Ghatsthapana) के शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 50 मिनट हैं. अभिजीत मुहूर्त 11.45 ए एम से 12.32 पी एम तक रहेगा.
इसे भी पढ़ें- माँ दुर्गा की उत्पत्ति कैसे हुई? ऐसे आया माता के हाथों में अस्त्र-शस्त्र
shardiya navratri 2021_ किस दिन कौन सी देवी की पूजा
- आश्विन शुक्ल प्रतिपदा_ashvin shukla pratipada_ प्रथम दिन 7 अक्टूबर 2021- शैलपुत्री पूजा
- आश्विन शुक्ल द्वितिया_ ashvin shukla dwitiya_ द्वितीय दिन 8 अक्टूबर 2021- ब्रह्मचारिणी पूजा
- आश्विन शुक्ल तृतीया और चतुर्थी_ ashvin shukla tritiya and chaturthi_ 9 अक्टूबर 2021- चन्द्रघंटा पूजा (Chandraghanta Puja) और कूष्माण्डा पूजा (Kushmanda Puja)
- आश्विन शुक्ल पंचमी_ ashvin shukla panchami- 10 अक्टूबर 2021- स्कंदमाता पूजा (Skandamata Puja)
- आश्विन शुक्ल षष्ठी_ ashvin shukla shashthi- 11 अक्टूबर 2021- कात्यायनी पूजा (Katyayani Puja)
- आश्विन शुक्ल सप्तमी _ ashvin shukla saptami- 12 अक्टूबर 2021- कालरात्रि पूजा (Kalaratri Puja)
- आश्विन शुक्ल अष्टमी_ ashvin shukla ashtami- 13 अक्टूबर 2021- महागौरी पूजा (Mahagauri Puja)
- आश्विन शुक्ल नवमी_ashvin shukla navami- 14 अक्टूबर 2021- सिद्धिदात्री पूजा (Siddhidhatri Puja)
इसे भी पढ़ें- इस तरह पाठ करने से होगी कामना पूरी, ये है दुर्गा सप्तशती पाठ की सही विधि
क्यों होगी आठ ही दिन पूजा?
शारदीय नवरात्रि 2021 (Shardiya Navratri 2021) इस बार आठ दिन तक ही रहने वाली है. इस शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) तृतीया और चतुर्थी तिथि एक ही दिन पड़ रही है. यानि 9 अक्टूबर 2021 को चन्द्रघंटा (Chandraghanta) और कूष्माण्डा (Kushmanda) इन दोनों देवियों की पूजा की जाएगी.
धर्म-अध्यात्म और ज्योतिष की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें News Astro Aaptak
No comments