Top Ad unit 728 × 90

News Astro Aaptak वेबसाइट पर आपका अभिनंदन है |

Breaking News

ASTROLOGY

Gemini Horoscope 2021: जानिए, 2021 कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए कॅरियर, रोजगार, वित्त और धन के मामले में

Gemini Horoscope 2021:  मिथुन राशि के लिए 2021 में धन और वित्त को लेकर बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। आर्थिक तौर पर यह साल मध्यम फलदायक रहेगा। साल की शुरुआत के कुछ महीने थोड़े कमजोर रहेंगे, क्योंकि इस दौरान आपके खर्चों में लगातार बढ़ोतरी होती हुई दिखाई देगी। जिसका असर आपके आर्थिक जीवन पर पड़ेगा, लेकिन अप्रैल से लेकर जुलाई 21 के बीच आपको अनेक प्रकार से लाभ मिलने के योग बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति फिर से पटरी पर लौट आएगी। इस साल 2021 में मिथुन राशि के लिए 12वें भाव में राहु की उपस्थिति आपके खर्चों में बढ़ोतरी बनाए रखेगी, इसलिए आपको यह बजट बनाना होगा कि कौन सा खर्चा करना आपके लिए अति आवश्यक है। केवल वही खर्च करें, तभी आप अपने धन का सही प्रबंधन कर पाएंगे। इस वक्त आपकी कम दूरी की यात्राए कम होंगी, लेकिन लंबी दूरी की यात्राएं आपका बहुत धन खर्च करवाएंगी और सेहत पर भी अच्छा धन खर्च होने के योग बनेंगे। समय से पूर्व ही पूरी प्लानिंग करके रखें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। याद रखें, आपकी ये चुनौतियाँ अतिरिक्त खर्च की वजह से ही हैं, बाकी कोई समस्या नहीं है।




मिथुन राशि 2021 के लिए नौकरी, कॅरियर और व्यवसाय

मिथुन राशि के लोगों के लिए 2021 नौकरी में कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। साल की शुरुआत में आप किसी कार्य विशेष में काफी बढ़ चढ़कर मेहनत करेंगे, जिसके नतीजे आपको साल के मध्य में जाकर मिलेंगे। ऐसी संभावना भी है कि कुछ समय के लिए आपको ऐसा प्रतीत हो कि आपकी कार्यकुशलता को सही तरीके से पहचाना नहीं जा रहा है और इसलिए आपके मन में एक कुंठा जन्म ले सकती है, जो आपको नौकरी छोड़ने के लिए बाध्य कर सकती है, लेकिन यदि आप धैर्य बनाए रखते हैं, तो साल के मध्य से स्थितियों में बदलाव आएगा और आप नौकरी में अपनी ओर से श्रेष्ठ कर पाने में सफल रहेंगे। 2021 का मध्य भाग आपकी नौकरी के लिए अच्छा रहेगा। आपको इस समय में नौकरी बदलने का विचार त्याग देना चाहिए। साल के अंतिम महीनों में सुदूर यात्रा के योग बनेंगे, जो काम के सिलसिले में होंगी। यदि व्यापार के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए, तो साझेदारी में व्यवसाय अधिक अनुकूल नहीं रहेगा, इसलिए सावधानी अपेक्षित है। यदि आप एकल व्यापार करते हैं, तो साल काफी अच्छा रहेगा।

Gemini Horoscope 2021: जानिए, 2021 कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए कॅरियर, रोजगार, वित्त और धन के मामले में Reviewed by News Astro Aaptak on Tuesday, February 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Tech Baba News All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.