Header Ads

Palmistry: हथेली में सरकारी नौकरी की रेखा कहां होती है? ऐसे मिलेगा GOVT JOB

Palmistry: हर इंसान अपने जीवन में कभी ना कभी सरकारी नौकरी पाने का सपना जरूर देखता है. दरअसल लोग आज भी सरकारी नौकरी में अपना भविष्य कहीं ना कहीं सुरक्षित देखते हैं. भारत में आज भी हजारों युवा प्रशासनिक सेवा के जरिए देश की सेवा करते हैं. यूपीएससी हो या स्टेट पीएससी,  आज भी युवाओं में इस प्रतियोगिता परीक्षा का काफी क्रेज है. ये तो हुई भारत में सरकारी नौकरी के लिए युवाओं में क्रेज. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में ये बातने जा रहे हैं कि हस्तरेखा शास्त्र के जरिए आप अपनी हथेली को देखकर ये पता कर सकते हैं कि आपके भाग्य या किस्मत में सरकारी नौकरी है या नहीं. इसके अलावा आप इस खबर में यह भी जानेंगे कि हथेली की कौन सी रेखा सरकारी नौकरी के बारे में बताती है.


सरकारी नौकरी के लिए हथेली में रेखाएं


यदि किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत उठा हुआ हो और इस पर्वत पर बिना किसी रुकावट के सीधी रेखा बन रही हो तो सरकारी नौकरी का प्रबल योग बनते हैं। 

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा गुरु पर्वत की ओर जा रही हो तो ऐसा व्यक्ति एक बड़ा सरकारी अधिकारी बनता है। 

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत पर त्रिभुज की आकृति बन रही हो तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलता है।





यदि किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा से शाखा रेखा निकलती हुई बृहस्पति पर्वत की ओर जा रही हो तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की प्रबल संभावनाएं रहती हैं। 

यदि भाग्य रेखा, जीवन रेखा को काटे और गुरू- शनि पर्वत के बीच से निकले तो ऐसे जातकों को भी सरकारी नौकरी मिलती है।

किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है तो उस व्यक्ति में कौशल और निपुणता भरी रहती है। ऐसे व्यक्ति को जीवनकाल के 30 वर्षों के अंदर ही कोई सरकारी नौकरी मिल सकती है।


People also ask: 


सरकारी नौकरी के लिए हाथ में कौन सी रेखा होती है?


किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत व्‍यक्ति के हाथ में सबसे कॉमन एक रेखा है लाइफलाइन से निकलती हुई रेखा जो कि बृहस्‍पति पर्वत पर जाकर मिलती है। बिना किसी दूसरी रेखा के काटे हुए। यदि ऐसी ही रेखा आपको हथेलियों में दिखे तो मान लें कि सरकारी नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है।



सरकारी नौकरी पाने के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए?



सरकारी नौकरी पाने के लिए कौन सा व्रत करें? नौकरी के लिए शनिवार के दिन व्रत करना लाभकारी होता है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, नौकरी के लिए सात शनिवार का व्रत रखना सबसे उत्तम माना जाता है. बताया जाता है कि शनिवार के दिन व्रत रखने के अलावा सुबह उठते ही सरसों के तेल में अपनी छाया देखकर उस तेल को दान करना शुभ होता है.


नौकरी की हस्त रेखा कौन सी होती है?


हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर कोई निशान या चिन्ह होता है तो उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं रहती है। यदि किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर त्रिभुज चिह्न या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छूती हो तो उन लोगों के भी सरकारी नौकरी के योग रहते है।


सरकारी नौकरी पाने के लिए कौन सा ग्रह मजबूत होना चाहिए?


दशम स्थान में अगर सूर्य, मंगल या बृहस्पति की दृष्टि होती है तो सरकारी नौकरी का प्रबल योग बन जाता है। अगर सूर्य, मंगल या ब्रहस्पति पर किसी पाप ग्रह (अशुभ ग्रह) की दृष्टि होती है तब जातक को सरकारी नौकरी पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

धर्म-अध्यात्म और ज्योतिषहेल्थ की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें News Astro Aaptaknewsastroaaptak


No comments

Powered by Blogger.