Top Ad unit 728 × 90

News Astro Aaptak वेबसाइट पर आपका अभिनंदन है |

Breaking News

ASTROLOGY

Realme GT Neo 5 SE: नया रियलमी स्‍मार्टफोन, 16GB रैम, 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च

  चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड रियलमी (Realme) ने Realme GT Neo 5 SE (रियलमी जीटी निओ एसई) के नाम से एक नया स्‍मार्टफोन अपनी होम मार्केट में लॉन्‍च किया है। इसे Realme GT Neo 5 का टोन्ड-डाउन वर्जन कहा जा रहा है। गौरतलब है कि GT Neo 5 को इस साल फरवरी में पेश किया गया था और दावा था कि वह 240W चार्जिंग के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन है। उसके मुकाबले Realme GT Neo 5 SE  की बैटरी 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फीचर्स में कुछ और बदलाव भी शामिल हैं, आइए विस्‍तार से जानते हैं Realme GT Neo 5 SE के बारे में। 

 

Realme GT Neo 5 SE के प्राइस 


जानकारी के अनुसार, इस स्‍मार्टफोन को कई रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लॉन्‍च किया गया है। Realme GT Neo 5 SE के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के दाम 2,099 युआन (लगभग 25,097 रुपये) हैं। 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज को 2,299 युआन (लगभग 27,484 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,399 युआन (लगभग 28,680 रुपये) रखी गई है। कंपनी 16 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज मॉडल भी लाई है, जो 2,799 (लगभग 33,473 रुपये) युआन का है। 





Realme GT Neo 5 SE को फाइनल फैंटेसी और ब्लैक शेड्स में खरीदा जा सकता है। चीन में इसके प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो जाएंगे। सेल 10 अप्रैल से होगी। बाकी मार्केट्स में यह डिवाइस कबतक आएगी, अभी जानकारी नहीं है। 


Realme GT Neo 5 SE के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 


Realme GT Neo 5 SE में 6.74 इंच का फ्लैट ओएलईडी पैनल दिया गया है। इसके टॉप में बीच में पंच-होल है, जिसमें सेल्‍फी कैमरा फ‍िट है। डिस्‍प्‍ले में 1.5K रेजॉलूशन, 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 प्रोससेर से लैस किया गया है। इसी प्रोसेसर के साथ हाल में शाओमी ने रेडमी नोट 12 टर्बो (Redmi Note 12 Turbo) को लॉन्‍च किया है। 


Realme GT Neo 5 SE में 16 जीबी तक रैम दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज 1 टीबी तक है। फोन में एसडी कार्ड स्‍लॉट का ऑप्‍शन नहीं है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर यह स्‍मार्टफोन चलता है, जिस पर Realme UI 4.0 की लेयर है। फोन में 64 मेगापिक्‍सल के मेन रियर कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सपोर्ट के लिए 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा दिए गए हैं। सेल्‍फी कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। 


Realme GT Neo 5 SE में 5500 एमएएच की बैटरी है, जो 100 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6 जैसी खूबियों से लैस है। USB-C पोर्ट के साथ ही डुअल स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है। 


रियलमी GT Neo 5 | मुख्य स्पेसिफिकेशन


डिस्प्ले

6.74 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

16 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13

रिज़ॉल्यूशन

1240x2722 पिक्सल


Realme GT Neo 5 SE: नया रियलमी स्‍मार्टफोन, 16GB रैम, 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च Reviewed by News Astro Aaptak on Tuesday, April 04, 2023 Rating: 5

No comments:

Tech Baba News All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.