karj mukti ke upay_ दिन के हिसाब से कर्ज से छुटकारा कैसे पाएं
karj mukti ke upay_चाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी धन की देवी हैं, जीवन में जब तक लक्ष्मी जी की कृपा और आर्शीवाद प्राप्त नहीं होता है तब तक व्यक्ति परेशानी और संघर्षों से जूझता रहता है। धन के अभाव में व्यक्ति का जीवन बाधाओं से घिरा रहता है। धन व्यक्ति के सबसे बुरे समय का सबसे अच्छा मित्र है। इसलिए धन का प्रयोग बहुत सोच समझ कर रही करना चाहिए।" अतः धन की देवी लक्ष्मी का आर्शीवाद कैसे प्राप्त करें यह हमें जानना चाहिए।
karj mukti ke upay_भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि व्यक्ति को सतत कर्म करते रहना चाहिए, परन्तु कर्मफ़ल की चिंता नहीं करना चाहिए। इसे ईश्वर पर ही छोड़ देना चाहिए। इस उपदेश में लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का भी मंत्र छिपा है। वस्तुतः अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम करने वाले को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद अवश्य देती हैं। धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कठोर परिश्रम, कठोर तप ही है। लक्ष्मी जी ऐसे लोगों को पसंद करती है। लोभी, लालची, ग़लत कार्य करने वालों से लक्ष्मी जी हमेशा दूर ही रहती हैं। लक्ष्मी जी को स्वच्छता, स्वच्छ लोग प्रिय हैं। स्वच्छ व्यक्ति रोगों से दूर रहता है. रोग रहित व्यक्ति अधिक परिश्रम करने में सक्षम रहता है और परिश्रम से ही धन की प्राप्ति होती है।
सोमवार के धन प्राप्ति, ऋण मुक्ति उपाय
सोमवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद मंदिर जाएं या घर पर ही विधिविधान से शिव जी की पूजा करें। सबसे पहले भगवान शिव के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल और दूध से स्नान कराएं। इसके बाद उन पर चंदन, चावल, भांग, सुपाड़ी, बिल्वपत्र और धतूरा चढ़ाएं। इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करें। इससे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। भोग लगाने के बाद आखिरी में शिव जी की विधिविधान से आरती करें। शंकर जी के मंदिर जाकर तीन केले लेकर चढ़ाये और 11या 21 बार "ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नमः!" मंत्र का जाप करें।
इसे भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2021_जन्माष्टमी 2 दिन क्यों मनाई जाती है
karj mukti ke upay_हनुमान चालीसा, हनुमाष्टक, सुंदरकांड, बजरंग बाण या हनुमान जी के 108 नाम का पाठ करने के पश्चात इस मंत्र की एक माला जप करें- " हं हनुमते नमः! " शास्त्रों के अनुसार, अगर शनिदेव का प्रकोप है तो वह भी हनुमत पूजन से चला जाता है। रविवार और मंगलवार को लाल मसूर की दाल अवश्य किसी गरीब को दान करें। यह भी कारगर कर्ज मुक्ति उपाय कहा गया है।
बुधवार के शुभ लाभ उपाय
karj mukti ke upay_ यह दिन श्री गणेश जी को समर्पित करें, उनका ध्यान, पूजा, जप करें। "गं गणेशाय नमः!" मंत्र की एक माला जप उपरांत ही घर से बाहर निकलें, कार्य सिद्ध होगा। विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान को प्रतिदिन मोदक का भोग लगाकर लक्ष्मी जी को गुड़हल का फूल चढ़ाएं इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है।
गुरुवार को विष्णु भगवान को प्रसन्न करें
"विष्णु सहस्त्र नाम स्त्रोत" पाठ अथवा "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय!" मंत्र का यथा शक्ति जप विष्णु-कृपा प्राप्ति में सक्षम हैं। यदि आप किसी सक्षम गुरु से दीक्षित हैं तो गुरु जी द्वारा प्रदत्त 'गुरु-मंत्र' का जप करें।
शुक्रवार के धन-प्राप्ति उपाय
karj mukti ke upay_ श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं। अपने से वरिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान करें। घर-परिवार में सबसे प्रेम-व्यवहार रखें। अष्टलक्ष्मी स्वरूप में महालक्ष्मी शुक्रवार के दिन स्मरण करने वाले जातकों पर प्रसन्न रहती हैं, नई ऊर्जा और शक्ति की प्राप्ति होती है, मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस शुक्रवार को अष्ट लक्ष्मी स्तोत्र, श्रीसूक्ति या लक्ष्मी जी के विशेष मंत्र जप करना विशेष लाभदायक होता है। शास्त्रों के अनुसार आराधना के क्रम में श्रीसूक्त के पन्द्रह मन्त्रों के जरिए लक्ष्मी देवी या उक्त स्लाइड्स में वर्णित अन्य देव आराधना इस क्रम में की जाती है- आवाहन, आसन, पाद्य, अर्घ्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, भूषण, गन्ध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, प्रदक्षिणा, उद्वासन।
karj mukti ke upay_कर्ज मुक्ति उपाय- प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को तेल और पीला सिंदूर का टीका लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से कर्ज से संबंधित सभी परेशानियां दूर होती है और मन शांत होता है। रात को सोते समय अपने बेडरूम में दो टिक्की कपूर की घी में डूबा कर जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है। सरसों का तेल या तिल का तेल का दिया जलाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है जिससे काम करने की इच्छा प्रबल होती है और धीरे-धीरे करके आपका सारा कर्ज उतरता जाता है।
इसे भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2021_जानें कब है जन्माष्टमी, पूजा विधि- मुहूर्त और मंत्र
No comments