Header Ads

janmashtami 2021_ जन्माष्टमी पर राशि अनुसार करें श्रीकृष्ण की पूजा, मिलेगा लड्डू गोपाल का आशीर्वाद

 जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है. साल 2021 में जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाया जाएगा. जन्माष्टमी के दिन निशिता पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रात 11 पी एम से लेकर रात 12 बजकर 44 मिनट तक है. अष्टमी तिथि का आरंभ 29 अगस्त की रात 11 बजकर 25 मिनट से हो रहा है. जबकि इसकी समाप्ति 30 अगस्त, रात 01 बजकर 59 मिनट पर हो रहा है. जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र सुबह 06 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर सुबह 09 बजकर 44 मिनट पर समाप्त हो रहा है. दही हांडी 31 अगस्त 2021 (मंगलवार) को मनाया जाएगा. आगे हम आपको जन्माष्टमी पर राशि अनुसार श्रीकृष्ण के खास मंत्रों के बारे में बता रहे हैं. इन मंत्रों के विधिवत् जाप से लड्डू गोपाल का आशीर्वाद मिलेगा. 

janmashtami 2021_ जन्माष्टमी पर राशि अनुसार करें श्रीकृष्ण की पूजा

मेष (Aries) मेष राशि के लोग कृष्ण जन्माष्टमी पर "कृं कृष्णाय नमः" इस मंत्र का जाप करें. श्री कृष्ण के इस मंत्र के जाप से घर-परिवार खुशहाल रहता है. मंत्र जाप सुबह स्नान के बाद करें. मंत्र जाप की संख्यां 108. 

वृषभ (Taurus)  "ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा" जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के इस मंत्र के जाप से जीवन में आ रही धन की समस्या दूर होती है. इस मंत्र को 108 बार जपना लाभकारी बताया गया है. 


मिथुन (Gemini) मिथुन राशि के लोग इस जन्माष्टमी "गोवल्लभाय स्वाहा" मंत्र का जाप करें. इस मंत्र के जाप से धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा. इस मंत्र का जाप अधिक से अधिक करें. 

कर्क (Cancer)  कर्क राशि वाले जन्माष्टमी के दिन शुभ मुहूर्त में "गोकुल नाथाय नमः" इस मंत्र का जाप करें. शुद्ध रूप से इस मंत्र का जाप करने पर हर मनोकामना पूरी होती है. मंत्र जाप कम से कम 1008 बार करें. 

also read _ Krishna Janmashtami 2021_जन्माष्टमी 2 दिन क्यों मनाई जाती है

सिंह (Leo) सिंह राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन स्नान आदि से निवृत होकर "क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः" मंत्र का जाप 108 बार करें. कर्ज की समस्या धीरे-धारे दूर होने लगती है. 

कन्या (Virgo) कन्या राशि वाले जन्माष्टमी पर "ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय" इस मंत्र का जाप सही उच्चारण से करें. इस मंत्र के विधिवत् जाप से प्रेम विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती है. जन्माष्टमी के दिन शुभ मुहूर्त में 108 बार इस मंत्र का जाप करें.  

तुला (Libra) तुला राशि वाले जन्माष्टमी के दिन "ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविंदाय श्रीं गोपीजनवल्लभाय स्वाहा ह्र्सों" इस मंत्र का शुद्ध उचारण से जाप करें. इस मंत्र के जाप से बोलने की क्षमता बढ़ती है. मंत्र जाप कम से कम 108 बार करें. 

इसे भी पढ़ें _ krishnashtami katha in hindi_ कृष्णाष्टमी की कथा, श्रीकृष्ण ने खुद बताया जन्माष्टमी के बारे में

वृश्चिक (Scorpio) वृश्चिक राशि के लोग इस जन्माष्टमी "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीकृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय श्रीं श्रीं श्रीं" इस मंत्र का जाप करें. हलांकि यह मंत्र थोड़ा कठिन है. परंतु अभ्यास करने से आसान हो जाएगा. 

धनु (Sagittarious) धनु राशि वाले जन्माष्टमी पर "ॐ नमो भगवते नन्दपुत्राय आनन्दवपुषे गोपीजनवल्लभाय स्वाहा" इस मंत्र का जाप करें. इस मंत्र के जाप से मनचाहा फल मिलता है, लेकिन इस मंत्र का जाप विधिवत् होना चाहिए. 

also read _  Weekly_Horoscope_ साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 अगस्त, जानिए क्या है खास

मकर (Capricorn) मकर राशि के लोग जन्माष्टमी के दिन "लीलादंड गोपीजनसंसक्तदोर्दण्ड बालरूप मेघश्याम भगवन विष्णो स्वाहा" इस मंत्र का जाप करें. धन की प्राप्ति में यह मंत्र सहायक है. 

कुंभ (Aquarious) कुंभ राशि से संबंध रखने वाले लोग जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के "नन्दपुत्राय श्यामलांगाय बालवपुषे कृष्णाय गोविन्दाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा" मंत्र का जाप कर सकते हैं. इस मंत्र के जाप से धन से संबंधित मनोकामना पूरी होती है. जन्माष्टमी इस मंत्र का विधिवत् 1 लाख बार जाप करने से लाभ होगा.  

also read _  Krishna Janmashtami 2021_जानें कब है जन्माष्टमी, पूजा विधि- मुहूर्त और मंत्र

मीन (Spices) मीन राशि वाले "ॐ कृष्ण कृष्ण महाकृष्ण सर्वज्ञ त्वं प्रसीद मे" इस मंत्र का जाप करे. कृष्ण के इस मंत्र का जाप करने से हर प्रकार के कष्ट दूर होते हैं. 

News Astro Aaptak, NEWS ASTRO AAPTAK, news astro aaptak, newsastroaaptak

No comments

Powered by Blogger.