सूर्यास्त के समय भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना हो सकते हैं कंगाल
हिन्दू शास्त्रों के अंतर्गत मानव जीवन को सुखी और सहज बनाने के लिए बहुत सी नीतियों और उपायों को वर्णित किया गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जो व्यक्ति इन नियमों का पालन करने में सफल हो जाता है..उसका जीवन अपेक्षाकृत ज्यादा सकारात्मक और दैवीय कृपा से परिपूर्ण होता है।
हमारे धर्म ग्रंथों में सूर्य को जीवन का दर्जा दिया गया है... वे ही सृष्टि से प्राण हैं। सूर्य के उदय के साथ ही जीवन का आरंभ होता है और सूर्यास्त समापन की तरह है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को दिन-रात की संधि की तरह देखा गया है... इसलिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है। हमारे शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों का उल्लेख मिलता है जिन्हें सूर्यास्त के बाद या दौरान करना बेहद अशुभ माना गया है। इस लेख के जरिए हम आपको उन्हीं के विषय में बताने जा रहे हैं।
ना करें तुलसी का स्पर्श
सनातन धर्म का अनुसरण करने वाले लगभग सभी घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है। अगर आपके घर में भी यह पवित्र पौधा मौजूद है तो आपको सूर्यास्त के बाद ना तो इसका स्पर्श करना चाहिए और न ही इसे जल देना चाहिए। माना जाता है ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं।
सोना नहीं चाहिए
हिन्दू धर्मग्रंथों में सूर्योदय या सूर्यास्त के समय सोना या भोजन करना निषेध माना गया है.... ऐसा करने से धन हानि होती है और पारिवारिक कलह भी बढ़ता है।
ना करें सफाई
सूर्यास्त के पश्चात घर की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए... खासकर झाड़ू को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए। दरअसल झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है.... शाम के समय घर में झाड़ू फेरने से पारिवारिक खुशियों और सौभाग्य का नाश होता है।
ना कटवाएं बाल
सूर्य के अस्त होने के दौरान या इस समय के पश्चात कभी भी अपने बाल ना कटवाएं और ना ही शेव करवाएं। ऐसा करने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव हावी होता है।
No comments