mangalvar ke mantra_मंगलवार के दिन करें इन आसान मंत्रों का जाप- मिलेगा धन-बुद्धि और बल
mangalvar ke mantra_ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंत्रों का सही उच्चारण जितना जरूरी है उतना ही आवश्यक है सही दिन पर इनका जाप करना। इसलिए हफ्ते के 7 दिन अलग-अलग देवताओं की पूजा के लिए माने गये हैं। किसी खास दिन पर विशेष देवता की पूजा लक्ष्य प्राप्ति के राह को सुगम बना देती है। शास्त्रों की मानें तो मंगलवार भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की आराधना विशेष फल देती है। आगे हम आपको बता रहे हैं कि मंगलवार को जपे जाने वाले ऐसे 9 मंत्रों के बारे में जिनका जाप आपकी हर मनोकामना पूर्ण कर सकता है।
mangalvar ke mantra_
1. वाव-विवाद के लिए
mangalvar ke mantra_यदि आप किसी से वाद-विवाद में विजय प्राप्त करना चाहते हैं या फिर किसी मुकदमा या न्यायालय के कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन ॐ हं हनुमते नम: का पाठ जरूर करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर के समक्ष 108 बार इस मंत्र का जाप करें।
2. शत्रु से भय के लिए
mangalvar ke mantra_शत्रु पर विजय प्राप्त करने या उसके भय से मुक्त होने के लिए मंगलवार के दिन ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट् का जाप करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर के समक्ष 108 बार इस मंत्र का जाप करें।
यह भी पढ़ें- अनंत चतुर्दशी की स्टोरी जिसे श्रीकृष्ण ने खुद सुनाया अर्जुन को
3. हनुमान जी के दर्शन के लिए
mangalvar ke mantra_यदि आप बजरंग बली के दर्शन करने के इच्छुक हैं तो 'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा' का पाठ मंगलवार के दिन करें। याद रखें मंत्रों की ऊर्जा आस्था से संचालित होती है।
4. शत्रु बलवान होने पर
mangalvar ke mantra_यदि आपका शत्रु अत्यधिक बलवान हो तो मंगलवार के दिन ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा का जाप शत्रुओं से आपकी रक्षा करेगा।
5. कठिन कार्यों की सफलता के लिए
mangalvar ke mantra_यदि आप किसी कठिन कार्य में सफलता पाना चाहते हैं तो बजरंग बली का एक मंत्र आपकी मदद जरूर करेगा। मंगलवार के दिन 'दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते’ का जाप अवश्य करें।
यह भी पढ़ें- chauth chandra 2021_ चौठचंद्र कब है? जानिए मंत्र, पूजा-विधि और कथा
6. धन और ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए
mangalvar ke mantra_यदि आप धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति चाहते हैं तो प्रत्येक मंगलवार 'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।' मंत्र का जाप अवश्य करें।
No comments
New comments are not allowed.