Top Ad unit 728 × 90

News Astro Aaptak वेबसाइट पर आपका अभिनंदन है |

Breaking News

ASTROLOGY

september ka rashifal_ सिंह समेत इन राशि वालों की आर्थिक तरक्की, जानें कॅरियर-लव व सेहत का हाल

september ka rashifal 2021 Aries to Spices_मेष- इस महीने कहीं दूर की यात्रा पर जा सकते हैं. जॅाब में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंध में उग्रता लाने से बचें. शिक्षा में उन्नति की योग है. सेहत अच्छी रहने वाली है. मेहनत से आर्थिक उन्नति करने वाले हैं.

वृषभ- इस महीने प्रॅपर्टी खरीदने का योग है. विवाह प्रस्ताव पर विचार कर सकते है. इस माह प्रेम संबंध में आपसी तालमेल बना रहेगा. दैनिक आय में बढोतरी होगी. कान और गले की समस्या परेशान कर सकती है. 

मिथुन- इस महीने परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. माता-पिता और जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखना होगा. वित्तीय मामले में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. प्रोफेशनल लाईफ में ग्रोथ होगा.

कर्क- बिजनेस और करियर में धन लाभ होगा. प्रेम संबंध में आपसी विश्वास में कमी आएगी. शिक्षा में उन्नती होगी. स्किन प्रॅबलम से राहत मिलेगी. 

सिंह- इस माह प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेगी. विद्यार्थी जातक अपने ज्ञान का विस्तार करेंगे. पेट से संबंधित समस्या रहने वाली है. आँख में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. नौकरी में एक्सट्रा इनकम का योग है. व्यापार में आर्थिक आय धीरे-धीरे दुरूस्त होगा.

कन्या- सेहत की चिंता दूर होगी. हलांकि सर्दी-खाँसी से कुछ हद तक परेशान हो सकते है. बिजनेस में नुकसान की भरपायी करेंगे. आर्थिक परेशानी दूर होगी. प्रम संबंध में अनबन हो सकता है. 

also read- हरतालिका तीज पर करें राशि अनुसार शिव-पूजा, मनोकामना पूरी करेंगे शिव

तुला- इस महीने आर्थिक प्रगति धीमी रहेगी. विद्यार्थी जातकों को पढ़ने में मन लगेगा. लव लाईफ सामान्य रहने वाला है. खर्च की अधिकता रहेगी. व्यापार-धंधे में आर्थिक निर्णय सोच-विचार कर लें. दाँत और जड़ो का दर्द हो सकता है. 

वृश्चिक- इस महीने नए प्रेम संबंध का विचार हो सकता है. शिक्षा और ज्ञान में तरक्की होगी. आर्थिक मोर्चे पर आ रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी. इस महीने स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कॅरियर में बाधा आ सकती है. 

धनु- इस महीने किये गए मेहनत का पूरा फल मिलेगा. लव लाईफ के लिए यह महीना शुभ साबित होगा. नौकरी में प्रगति होगी. धन-आय बढ़ेगा. शिक्षा में रुकावट देखने को मिल सकता है. 

also read- साप्ताहिक राशिफल 29 अगस्त से 4 सितंबर

मकर- बिजनेस और कॅरियर में भरपूर तरक्की का उत्तम योग बनेगा. प्रेम संबंध में बाधा आएगी. विद्यार्थी जातक को विदेश में पढ़ाई का अवसर मिलेगा. ब्लडप्रेपशर की समस्या परेशान कर सकती है.

कुंभ- आर्थिक मोर्चे पर यह महीना लाभदायक साबित होगा. विद्यार्थी वर्ग कुछ क्रिएटिव करेंगे, जिससे पढ़ाई में मन लगा रहेगा. लाईफ पार्टनर के साथ आपसी तालमेल में परेशानी आएगी. व्यापारिक कामकाज में बदलाव कर सकते हैं. इस महीने खर्च की अधिकता रहने वाली है. कब्ज और मांसपेशी की समस्या होगी. 

मीन- इस माह आय के नए स्रोत बनेंगे. शारीरिक परेशानी बनी रहेगी. कॅरियर और व्यापार में मशक्कत करनी पड़ेगी. प्रेम संबंध को लेकर चिंतित हो सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करना होगा. 

newsastroaaptak

september ka rashifal_ सिंह समेत इन राशि वालों की आर्थिक तरक्की, जानें कॅरियर-लव व सेहत का हाल Reviewed by News Astro Aaptak on Wednesday, September 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Tech Baba News All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.