Header Ads

sidharth shukla death news_ Big Boss 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, 'बालिका बधू' से हुए थे फेमस

sidharth shukla death news_बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कूपर अस्पताल, मुंबई ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। वे 40 वर्ष के थे। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि उसने सोने से पहले कुछ दवा ली और उठ नहीं पाया। बाद में, अस्पताल ने पुष्टि की कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हालांकि पोस्टमॉर्टम-रिपोर्ट में डॅाक्टर्स ने मौत का सही कारण नहीं बताया है. 

sidharth shukla death news_सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की आयु में निधन

मीडिया खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला sidharth shukla का 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें उनके ब्रदर इन लाॅ (brother in law)  ने अस्पताल में मृत लाया था. जिसके साथ उनके रिश्तेदार भी मौजूद थे। कूपर अस्पताल (Cooper Hospital, Mumbai) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) को बताया कि उन्हें कुछ समय पहले अस्पताल में मृत लाया गया था।

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला Actor sidharth shukla के शरीर पर कोई चोट नहीं थी। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला @sidharth_shukla ने अपने ट्वीटर अकाउन्ट से बीते 30 अगस्त को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय को बधाई दी थी.

अभिनेता सलमान खान @BeingSalmanKhan ने सिद्धार्थ शुक्ला के असामयिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होनें ट्वीट किया- "बहुत जल्दी चला गया...सिद्धार्थ. तुम बहुत याद आओगे. परिवार के प्रति संवेदना... RIP"

सर्वश्रेष्ठ मॅाडल का खिताब है सिद्धार्थ के नाम_ World's Best Model title in December 2005

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने दिसंबर 2005 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ मॅाडल का खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने एशिया, अमेरिका, यूरोप और लैटिन अमेरिका के 40 कम्पटीटर्स को मात देकर नंबर मॅाडल का खिताब जीता था. 

सर्वश्रेष्ठ मॅाडल का खिताब है सिद्धार्थ के नाम- World's Best Model title in December 2005

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने दिसंबर 2005 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ मॅाडल का खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने एशिया, अमेरिका, यूरोप और लैटिन अमेरिका के 40 कम्पटीटर्स को मात देकर नंबर मॅाडल का खिताब जीता था. कलर्स टीवी colors tv shows के लोकप्रिय शो बालिका वधु Balika Vadhu में 'शिव' का किरदार निभाया. इस शो ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलायी. इसके साथ ही उन्हें कई पुरस्कार भी मिले.

बॅालीवुड में सिद्धार्थ शुक्ला ने एक्टिंग में अपने कॅरियर की 'शुरूआत हम्प्टी शर्मा की दुलहनियाँ' humpty sharma ki dulhania से की. इस मूवी ने सिद्धार्थ शुक्ला को 2015 में ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॅार्मेंस के लिए अवार्ड दिलाया. इसके अलावा 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला को फेमस टीवी शो सावधान इंडिया savdhaan india का होस्ट भी चुना गया. 

सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2019 में आयोजित बिग बॅास सीजन-13 bigg boss 13 में एक कन्टेस्टेंट के तौर पर एन्ट्री किया. इस सीजन का विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को घोषित किया गया. साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॅास सीजन-14 bigg boss 14 के वीकेंड का वार की मेजबानी भी की.    

No comments

Powered by Blogger.