Top Ad unit 728 × 90

News Astro Aaptak वेबसाइट पर आपका अभिनंदन है |

Breaking News

ASTROLOGY

free weekly horoscope_ साप्ताहिक राशिफल 29 अगस्त से 4 सितंबर

 साप्ताहिक राशिफल 29 अगस्त से 4 सितंबर Weekly Horoscope 29 august to 4 september 2021 सभी राशि वालों के लिए विशेष परिवर्तन लेकर आया है. इस सप्ताह के राशिफल में news astro aaptak आपको मेष राशि से लेकर मीन जातकों के बारे में बता रहा है. ज्योतिष के मुताबिक मेष राशि के लोगों को इस हफ्ते खास दोस्तों से मुलाकात होगी. मिथुन जातकों को बिजनेस से लाभ का संकेत है. कर्क राशि के जातक धंधे में आर्थिक तरक्की करेंगे. सिंह राशि से संबंध रखने वाले लोग सेहत से फिट रहने वाले है. आगे पढ़िए सभी राशियों के लिए साप्ताहिक राशिफल विस्तार से. 

free weekly horoscope_मेष Aries- इस सप्ताह नए कार्य में मन लगेगा. खास दोस्तों से मुलाकात होगी. सेहत प्रभावित हो सकता है. रुपए के लेनदेन में सावधानी रखें. साप्ताह के अंत में परिजनों से आपसी मनमुटाव हो सकता है.  

वृषभ Taurus- सप्ताह के शुरूआत में परिवार के साथ घरेलु मसलों का हल निकालेंगे. वर्क प्लेस पर बॅास के साथ अच्छा बनेगा. सगे-संबंधियों से संपर्क बढ़ेगा. पुत्र से कष्ट हो सकता है. स्वास्थय को लेकर सतर्क रहें. 

free weekly horoscope_मिथुन Gemini इस सप्ताह व्यापर में लाभ की प्रबल संभावना है. बीच सप्ताह में सेहत खराब हो सकती है. हलांकि सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य रहेगा. आर्थिक नुकासान होता दिखेगा. 

कर्क Cancer- इस सप्ताह आपके व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी. दफ्तर में अधिकारी से विवाद की संभावना है. व्यापार में आर्थिक प्रगति होगी.

free weekly horoscope_सिंह Leo- इस सप्ताह अधिक मानसिक कार्य करना पड़ेगा. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. शारीरिक तौर पर तंदरुस्त रहने वाले हैं. करियर में सफलता मिलेगी. सेहत अनुकूल रहेगा.  

कन्या Virgo- इस सप्ताह व्यापार में लाभ होगा. आर्थिक मदद मिलने की संभावना है. धर्म के कार्य में रूचि बढ़ेगी. माता से आर्थिक सहयोग मिलेगा.   

also read- Krishna Janmashtami 2021_जानें कब है जन्माष्टमी, पूजा विधि- मुहूर्त और मंत्र

तुला Libra- नौकरी में व्यवधान हो सकता है. सप्ताह के बीच में जीवनसाथी रहेगा. कर्ज की समस्या दूर होगी. बिजनेस में कुछ आर्थिक नुकसान संभव है. इस सप्ताह यात्रा में सावधानी बरतें. 

free weekly horoscope_वृश्चिक Scorpio- इस सप्ताह किसी काम से दूर की यात्रा पर जा सकते हैं. अकारण तनाव बना रहेगा. सेहत का खास ख्याल रखना होगा. लव पार्टनर से प्यार प्रगाढ़ होगा.  

धनु Sagittarious- बच्चों की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. नौकरी में तकलीफ उठानी पड़ सकती है. अचानक धन आय होगा. पारिवारिक आर्थिक समस्या हल होगी. प्रेमिका का भरपूर प्यार मिलेगा.  

also read- janmashtami 2021_ जन्माष्टमी पर राशि अनुसार करें श्रीकृष्ण की पूजा

मकर Capricorn- इस सप्ताह सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहने वाले हैं. संतान की चाहत पूरी होगी. पिता से मनमुटाव रहेगा. किसी को दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. घरेलु समस्या का हल निकलेगा. 

free weekly horoscope_ कुंभ Aquarious- सप्ताह के अंत में नए काम से आर्थिक लाभ होगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. घर में शुभ काम से मन खुश रहेगा. आर्थिक तंगी दूर होगी. छोटी मोटी बीमारी परेशान करेगी. 

मीन Spices- इस हफ्ते बिजनेस में नुकसान संभव है. सेहत को लेकर लापरवाह न रहें. नौकरी में परिवर्तन का चांस है. परिजनों का आर्थिक सहयोग मिलेगा. बच्चों की तरक्की से खुश रहेंगे. पैसों के लेनदेन में सतर्क रहें. 

News Astro Aaptak, NEWS ASTRO AAPTAK, news astro aaptak, newsastroaaptak

free weekly horoscope_ साप्ताहिक राशिफल 29 अगस्त से 4 सितंबर Reviewed by News Astro Aaptak on Tuesday, August 31, 2021 Rating: 5

No comments:

Tech Baba News All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.