Top Ad unit 728 × 90

News Astro Aaptak वेबसाइट पर आपका अभिनंदन है |

Breaking News

ASTROLOGY

venus transit in libra 2021_ शुक्र का तुला राशि में गोचर, कर्क-कुंभ में बना ये शुभकारक योग

 venus transit in libra 2021_शुक्र का तुला राशि में गोचर राशि में गोचर, 6 सितंबर 2021 को हुआ है. शुक्र ग्रह इस स्थिति में 02 अक्टूबर तक रहने वाला है. ज्योतिष में शुक्र को धन, वैभव, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. शुक्र का यह गोचर कर्क और कुंभ राशि में माल्वय योग बना रहा है. जिसका प्रभाव मेष समेत सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. मेष राशि से मीन राशि तक शुक्र के गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा, जानिए

venus transit in libra 2021_मेष Aries- आपके लिए शुक्र का गोचर अच्छा साबित होगा. गोचर के दौरान सुखमय यात्रा का योग है. पर्सनालिटी में परिवर्तन देखने को मिलेगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. आर्थिक परेशानी दूर होगी. 

वृषभ Taurus- स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतनी होगा. नए कार्य के लिए लोन मिल सकता है. दूसरों को दिया हुआ पैसा मिल सकता है. पेंडिंग काम पूरा होगा. कार्यस्थल पर नई जवाबदेही मिलेगी. काम का प्रेशर बढ़ेगा. सेहत बिगड़ सकती है.  

मिथुन Gemini- नई नौकरी का प्रयास सफल होगा. काम में प्रमोशन का शुभ समाचार मिलेगा. संतान की तरक्की होगी. धन के आगमन का रास्ता बनेगा. 

कर्क Cancer- आपकी राशि में शुक्र माल्वय योग बना रहे हैं. जिससे आपको धन, वाहन और सुख में वृद्धि कराएगा. नए कार्य की शुरुआत के लिए अच्छ समय है. 

इसे भी पढ़ें- september ka rashifal_ सिंह समेत इन राशि वालों की आर्थिक तरक्की, जानें कॅरियर-लव व सेहत का हाल

सिंह Leo- स्वतंत्र काम करने वालों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा. प्रयास करने से अच्छे परिणम मिलेंगे. संघर्ष बढ़ेगा. 

कन्या Virgo- आय बढ़ेगी. परिवार में कोई मंगल कार्य होगा. बोलचाल में मिठास बढ़ेगी. पारिवारिक लोगों के साथ संबंध मधुर होंगे. कोई नया काम शुरू करना अच्छा रहेगा. 

venus transit 2021

तुला Libra- बिजनेस में नए अवसर प्राप्त होंगे. प्रॅपर्टी खरीद सकते है. शादी करने के लिए इच्छुक लोगों को इसका प्रस्ताव मिलेगा. जीवनसाथी से अच्छा तालमेल बनेगा.

वृश्चिक Scorpio- शुक्र का यह गोचर आपको मिलाजुला परिणाम देगा. विदेश जाने का योग बनेगा. जीवनसाथी को लेकर चिंता रहेगी. लग्जरी लाईफ में खर्च बढ़ेगा. सुख के साधन उपलब्ध होंगे.  

इसे भी पढ़ें- shani dhaiya sadesati 2021_ 2021 में शनि की ढैय्या व साढ़ेसाती का क्या पड़ेगा आप पर असर, जानिए

धनु Sagittarius- आपके लिए शुक्र का यह गोचर अच्छा साबित होगा. कॅान्ट्रैक्ट का काम करने वालों के लिए काम में आर्थिक प्रगति देखने को मिल सकती है. कर्ज लेकर घर बना सकते हैं. सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है. साढ़ेसाती के प्रभाव में राहत मिलेगी.  

मकर Capricorn- शुक्र का यह गोचर आपकी राशि में मालव्य योग बना रहा है. जिससे आपको काम में तरक्की मिलेगी. प्रमोशन मिलने का भी योग बन रहा है. मकान और धन में वृद्धि होगी. 

कुंभ Aquarious- भाग्य में वृद्धि का संकेत है. शुक्र के इस गोचक से आपकी समस्या का समाधान स्वतः निकलेगा. साढ़ेसाती के बुरे प्रभाव में कमी आएगी. शिक्षा के लिए विदेश जाने का उत्तम योग है. इंडीपेन्डेंट काम में भरपूर तरक्की देखने को मिलेगा. सुख के साधन बढ़ेंगे. 

इसे भी पढ़ें- ASTROLOGY_ 2021 वृश्चिक राशि वालों के लिए लेकर आया है धन लाभ, रहेगी शनि देव की कृपा

मीन Spices- फाईनेंस के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा. कोई बड़ा आरोप लग सकता है. इसलिए सतर्क रहें. विपरीत लिंग के प्रति आपना व्यवहार अच्छा रखें. चरित्र पर धब्ब लग सकता है, संभलकर रहें. नए काम मिलेंगे. धार्मिक काम से मन शांत रहेगा.

ASTROLOGY (ज्योतिष) की और भी खबरें यहाँ RELIGION (धर्म-अध्यात्म) NEWS ASTRO AAPTAK

venus transit in libra 2021_ शुक्र का तुला राशि में गोचर, कर्क-कुंभ में बना ये शुभकारक योग Reviewed by News Astro Aaptak on Saturday, September 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Tech Baba News All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.