Top Ad unit 728 × 90

News Astro Aaptak वेबसाइट पर आपका अभिनंदन है |

Breaking News

ASTROLOGY

rahu transit effect_ राहु का कृतिका में गोचर, इन 5 राशियों को होगा लाभ, इन्हें रहना होगा सतर्क

 rahu transit effect_राहु का नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है. राहु ग्रह (rahu planet) का परिवर्तन 5 अक्टूबर 2021 को कृतिका नक्षत्र (krithika nakshatra) में होगा. राहु इस स्थिति में 14 जून, 2022 तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक राहु का यह नक्षत्र परिवर्तन बहुत खास है. इस नक्षत्र परिवर्तन का असर मेष सहित सभी राशियों पर पड़ने वाला है. राहु के नक्षत्र परिवर्तन (rahu nakshatra parivartan 2021-22) का क्या प्रभाव पड़ेगा? किन राशि वालों को सावधान रहना होगा? मेष से मीन राशि तक के लिए क्या खास है? इस बारे में जानिए विस्तार से...

मेष Aries- राहु के इस नक्षत्र परिवर्तन से आपका धन-खर्च बढ़ेगा. सोशल मीडिया, जर्नलिज्म के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छा साबित होगा. इसके अलावा टेक्नोलॅाजी से जुड़े लोगों के लिए भी शुभ होगा. धन को अच्छे जगह इंनवेस्ट करना आपके लिए अच्छा रहेगा.  

वृषभ Taurus- राहु का यह नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए खर्च बढ़ाएगा. हालांकि एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से धन-लाभ की प्रबल संभावना रहेगी. नए काम की शुरुआत के लिए यह समय अच्छा है.  

मिथुन Gemini- कोई नया स्टार्टप्स कर सकते हैं. मित्रों से सहयोग मिलेगा. खर्च के अनुपात में आय कम हो सकती है. सेहत अच्छी रहने वाली है. 

कर्क Cancer- काम का अच्छा फल देखने को मिलेगा. अच्छे प्लानिंग का परिणाम शुभ साबित होगा. परंतु, धन के मामले में सतर्क रहना होगा. 

इसे भी पढ़ें- शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए बेहद प्रभावशाली है ये स्तोत्र और shani mantra

सिंह Leo- आपके लिए राहु का यह परिवर्तन मिलाजुला लाभ लेकर आएगा. पिता या बॅास से तकलीफ हो सकती है. अचानक कहीं ट्रॅास्फर होने की स्थिति बन सकती है. वाणी पर संयम रखना होगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. 

कन्या Virgo- विदेश जाने वालों के लिए राहु का यह परिवर्तन बहुत अच्छा साबित होगा. पढ़ाई-लिखाई से जुड़े लोगों को तकलीफ होगी. प्रतियोगी परीक्षा में मुश्किल खड़ी होगी. निवेश का खास ख्याल रखना होगा. गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें.  

rahu transit

तुला Libra- बिजनेस पार्टनर से वाद-विवाद बढ़ सकता है. व्यक्तिगत और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. 

वृश्चिक Scorpio- नौकरी में बदलाव व तरक्की होगी. हालांकि कुछ सावधानी भी रखनी पड़ेगी. व्यापार में परिवर्तन होने की पूरी संभवना है. कोई भी निर्णय बिलकुल सावधानी से लें.  

इसे भी पढ़ें- september ka rashifal_ सिंह समेत इन राशि वालों की आर्थिक तरक्की, जानें कॅरियर-लव व सेहत का हाल

धनु Sagittarious- जॅाब व व्यापार में विशेष सावधानी की जरुरत है. पिता से अच्छे संबंध बनेंगे. संतान से तकलीफ हो सकती है. हालांकि कुल मिलाकर राहु आपको अच्छा परिणम ही देगा. 

मकर Capricorn- राहु का यह परिवर्तन आपके लिए चुनौती को लेकर आ रहा है. सट्टे और लौटरी से जुड़े लोगों के लिए अच्छा साबित होगा. संतान से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. माता और खुद का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी रखनी होगी.

कुंभ Aquarious- स्थान परिवर्तन की पूरी संभावना बनेगी, लेकिन सावधान रहना होगा. प्रोफेशन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. हरबड़ी में कोई भी निर्णय लेने से बचें. मन में निराशा आ सकती है. 

इसे भी पढ़ें- shardiya navratri 2021_ इस बार होगी 8 पूजा, ये है शारदीय नवरात्रि से जुड़ी अहम जानकारी

मीन Spices- नए कार्य की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा. टैक्स के विवाद से बचकर रहें. किसी प्रकार का पुराना टैक्स का विवाद परेशान करेगा. आपके लिए राहु का यह परिवर्तन शुरू के 7-8 महीने अच्छा परिणम देगा. अंत के एक से डेढ़ महीने में तकलीफ बढ़ेगी.

धर्म-अध्यात्म और ज्योतिष की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें News Astro Aaptak

rahu transit effect_ राहु का कृतिका में गोचर, इन 5 राशियों को होगा लाभ, इन्हें रहना होगा सतर्क Reviewed by News Astro Aaptak on Tuesday, September 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Tech Baba News All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.